शिवसेना की आज वर्षगांठ, उद्धव ठाकरे करेंगे मार्गदर्शन

मुंबई। आज 19 जून को शिवसेना की ५३वीं वर्षगांठ मुंबई के सायन स्थित षण्मुखानंद सभागृह में शाम ५ बजे आयोजित की गई है. राज्यभर से आनेवाले पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मार्गदर्शन करेंगे. इस मौके पर शिवसेना नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे उपस्थित रहेंगे. शिवसेना की वर्षगांठ पर राज्य के ग्रामीण भागों से तालुका प्रमुख, उपजिलाप्रमुख, जिलाप्रमुख, जिला संपर्क प्रमुख, संपर्क संगठक, विधानसभा क्षेत्र संपर्क प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. ग्रामीण भागों की मूलभूत समस्याओेंं को हल करने के लिए किए जाने वाले पत्र व्यवहार, किसानों व खेती मजदूरों के लिए सरकारी योजनाओं की कार्यवाही के संदर्भ में मार्गदर्शन इस शिविर में किया जाएगा. ग्रामीण विकास राज्य मंत्री दादा भुसे, शिवसेना उपनेता लक्ष्मण वडले और संभाजी नगर के जिलाप्रमुख अंबादास दानवे इस शिविर का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर की प्रस्तावना व संकल्पना शिवसेना उपनेता व समन्वयक निरूरकर करेंगे. शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिवसेना जिला पंचायत समिति सभापति, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विरोधी दल नेता, नगराध्यक्ष, उपमहापौर, महापौर सहित मुंबई व ठाणे शहर के नगरसेवक और विभाग प्रमुखों आदि आगंतुकों से उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है. शिवसेना के सभी नेता, उपनेता, सांसद, विधायक, सचिव, समन्वयक, संगठक सहित मंत्री और संलग्न संगठन के पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे.