पीएसएल के पहले मैच में नबी की आक्रामक पारी से कराची किंग्स जीती

कराची । पाकिस्तानी सुपर लीग (पीएसएल) क्रिकेट के इस साल के पहले मैच में मोहम्मद नबी की आक्रामक पारी से कराची किंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में नबी ने 14 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर नाबाद 30 रन बनाये। क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 121 रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर कराची की ओर से अरशद इकबाल ने 3 विकेट जबकि मकसूद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की ओर से जो क्लार्क ने 23 गेंदों में 46 रन, बाबर आजम ने 20 गेंदों में 24 रन और मोहम्मद नबी ने 14 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाये। इस प्रकार कराची ने केवल 13.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया। वहीं क्वेटा की ओर से मोहम्मद हसनैन ने दो विकेट झटके।